Raibareli- बच्चों से भरी एनटीपीसी की खड़ी स्कूल बस में टैंकर ने मारी टक्कर 19 बच्चे घायल, 6 रेफर

Raibareli- बच्चों से भरी एनटीपीसी की खड़ी स्कूल बस में टैंकर ने मारी टक्कर 19 बच्चे घायल, 6 रेफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊँचाहार-रायबरेली-बच्चों से भरी एनटीपीसी की खड़ी स्कूल बस में अनियंत्रित टैंकर ने टक्कर मार दी। बस पेड़ से टकरा गई जिससे बस में सफर बच्चे घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एनटीपीसी अस्पताल रेफर किया गया है। 
             एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित डीएवी व चिन्मया विद्यालय में प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा तहसील क्षेत्र के बच्चे पढ़ाई करते है जिनको लाने ले जाने की व्यवस्था dono स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया है। प्रतिदिन दिन की भाँति गुरुवार को भी विद्यालय की बस संख्या यूपी 70 एटी 0883 लेकर कुण्डा से बच्चों को लेकर आ रही थी।  प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर दो बच्चों को लेने के लिए ड्राईवर हुसैन बस रोक कर बच्चों का इन्तिज़ार करने लगा तभी इतने में प्रयागराज की ओर से आ रही एक टैंकर ने खड़ी बस में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से बस पेड़ में टकरा गई। जिससे बस में मौजूद करीब 50 बच्चों में 19 बच्चे घायल हो गये। जिनमे करीब 6 बच्चों की हालत गम्भीर है। प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार ड्राईवर बस ड्राईवर घायल होने के बाद भी धैर्य बनाकर सभी को बस से निकालकर एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा है।जहाँ 6 बच्चों को एनटीपीसी हास्पिटल रेफर कर दिया गया है!