एआरएम के वायरल पत्र से मचा हड़कंप
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
सोशल मीडिया पर पत्र हुआ वायरल, परिवहन मंत्री व एमडी तक पहुंचा
लखनऊ-रायबरेली रोडवेज डिपो के एआरम के छुट्टी के लिए आरएम को लिखे गए पत्र से हड़कंप मच गया। एआरएम ने आरएम के न केवल व्यवहार पर सवाल उठाया बल्कि याद दिलाया कि मानसिक परेशानी में हार्ट अटैक जैसे खतरे भी हो सकते है।
छुट्टी के लिए लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
रायबरेली डिपो के एआरएम एमएल केसरवानी ने आरएम को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि आपके (आरएम) बर्ताव से मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया हूं। मीटिंग के दौरान और फोन पर आप लगातार हतोत्साहित करने वाली कटु बातें कहते हैं। जिससे मुझे यह आशंका है कि मेरे साथ हार्टअटैक जैसी कोई अप्रिय घटना न हो जाए। जैसा कि पूर्व में लखनऊ क्षेत्र के पूर्ववर्ती क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के साथ एक सितंबर को हो चुका है। लखनऊ के क्षेत्रीय प्रवंधक मनोज पुडीर ने बताया कि छुट्टी के लिए पत्र में ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। दीपावली की छुट्टी पर तो एमडी ने ही रोक लगाई थी। जरूरत पड़ने पर सभी को छुट्टी दी जाती है और लोग जाते भी हैं। रायबरेली के एआरएम के साथ कोई अशोभनीय वर्ताव नहीं किया गया।