Raibareli-नगर आयुक्त ने नगर पंचायत का किया निरीक्षण*

Raibareli-नगर आयुक्त ने नगर पंचायत का किया निरीक्षण*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-कोशिश जायसवाल (माइकल)

महराजगंज रायबरेली-1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक चल रहे नगर सेवा पखवाड़ा के तहत नगर आयुक्त ने महराजगंज व बछरावां नगर पंचायतों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने नगर में स्वच्छता व्यवस्था पर पैनी नजर डाली। 
नगर सेवा पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत पहुंचे नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 15 दिवसीय चल रहे सेवा पखवाड़ा दिवस के तहत वह जिले की सभी नगर पंचायतों में 17 विन्दुओं पर निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान एमआरएफ सेन्टर, नगर में साफ-सफाई , कूड़ा उठान, जल जमाव, एंटी लारवा छिड़काव, डेंगू से बचाव के लिए किए गये इन्तजाम आदि की जांच कर सम्मिलित रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंपी जायेगी। उन्होने नगर की साफ सफाई को लेकर संतुष्टि जाहिर की इसके अलावां उन्होने नगर पंचायत के कर्मचारियों को सुझाव दिये और नगर को स्वच्छ बनाये रखने के निर्देष दिये। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी अनुराग शुक्ला, बछरावां अधिशाषी अधिकारी श्वेता सिंह, वरिष्ठ लिपिक राम चंद्र, जमुना प्रसाद,राम भारत सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।

 *दिन भर कूड़ा उठाते रहे सफाई कर्मी*

नगर आयुक्त की आने की भनक लगते ही नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी दिन भर कस्बे में कूड़ा उठाते नगर आए। जहां कस्बे में एक ही समय केवल झाड़ू लगता था तो वही नगर आयुक्त के आते ही मंगलवार के पूरे दिन सफाई कर्मचारी झाड़ू व चुना डालते नजर आए।