अयोध्या : 30 लाख श्रद्धालु कर रहे 14 कोसी परिक्रमा, ड्रोन कैमरे से हो रही सुरक्षा निगरानी…
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
अयोध्या में आस्था के पग पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु 14 कोसी परिक्रमा कर रहे है । यह परिक्रमा जन्म मृत्यु के बंधन से मुक्त करने के लिए की जाती है। रात्रि 12:48 पर शुभ मुहूर्त से पहले यह परिक्रमा की शुरुआत हो गयी है। यह 14 कोसी परिक्रमा 24 घंटे चलेगी। जो आज 2 नवंबर की रात्रि 10:30 बजे समाप्त होगी। इस दौरान लगभग 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पूरे देश से अयोध्या पहुंचकर इस परिक्रमा को कर रहे है। 14 कोसी परिक्रमा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
एसएसपी प्रशांत कुमार का कहना है की श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े किए गए हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में पहुंच रहे हैं। ऐसे में अयोध्या की सीमाओं को सील करते हुए डायवर्सन की व्यवस्था की गई है। साथ ही शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। खुफिया तंत्रों को सक्रिय किया गया है और परिक्रमा मार्ग सुरक्षाबलों को तैनात करते हुए जगह-जगह प्रकाश की व्यवस्था भी की गई है। 6 संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे को भी तैनात किया गया है।