Raibareli-दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत,दूसरा घायल*

Raibareli-दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत,दूसरा घायल*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा*

*गंभीर रुप से घायल युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर*

सरेनी-रायबरेली-थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं!क्षेत्र में आय दिन सड़क हादसों में इजाफा होता दिख रहा है!धीरे-धीरे सरेनी क्षेत्र एक्सीडेंटल जोन बनता दिखाई दे रहा है!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है,जहां शुक्रवार को भोजपुर-निसगर मार्ग पर रनापुर मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गयी,जबकि दूसरे के सिर में चोट लगी है!जानकारी के अनुसार भोजपुर-निसगर मार्ग पर स्थित मां मंशा देवी मंदिर से अपनी पुत्री सोनम (21 वर्ष) को बाइक पर बैठाकर भोजपुर निवासी राजकुमार (55 वर्ष) पुत्र गंगाराम भोजपुर जा रहा था,जबकि भोजपुर की ओर से पूरे सुकुरु गांव का एक रिश्तेदार राहुल (20  वर्ष) पुत्र रामपाल निवासी ननवाखेड़ा जनपद फतेहपुर,निसगर की ओर जा रहा था!रास्ते में रनापुर मोड़ के पास दोनों बाइकों में जोरदार भिड़ंत हो गयी,जिससे बाइक संख्या (यू.पी. 33 ए.डी. 0687 को चला रहे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गयी,जबकि बाइक संख्या (यू.पी. 33 बी.के. 7823) चला रहे राहुल के सिर में गंभीर चोट लगी है!राजकुमार के साथ बाइक पर बैठी बेटी सोनम सुरक्षित बच  गयी!राहुल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरेनी भेजा गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया!जबकि मृतक राजकुमार के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया है!मृतक के एक पुत्र विजय व चार पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है!