Raibareli-समस्याओं को लेकर भाकियू धरने बैठे

Raibareli-समस्याओं को लेकर भाकियू धरने बैठे

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- डलमऊ तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा काटा। अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शासन एवं प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर सुबह से लेकर देर शाम तक धरने पर बैठे रहे। किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष बच्चू लाल साहू ने बताया कि डलमऊ तहसील परिसर में मुकदमे के निस्तारण के नाम पर जमकर मोटी रकम वसूली जा रही है जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, शासन के निर्देश पर कान्हा गौशाला बने हैं फिर भी अन्ना जानवरों से किसानों को मुक्ति नहीं मिल रही है। किसने की धान की फसल के लिए यूरिया खाद की हो सकता पड़ती है लेकिन मनमाने दाम और कालाबाजारी से किसान परेशान इतना ही नहीं किसानों की समस्याओं को अधिकारी अनसुना करते हैं। जिसको लेकर किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर जयशंकर पांडे, रामप्यारी जिला प्रचारक मंत्री, कुंवर बहादुर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष गौरा, सुशील यादव जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सहित विभिन्न कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।