रायबरेली-कोटरबहादुर गंज स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत,,,,

रायबरेली-कोटरबहादुर गंज स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के रायबरेली प्रतापगढ़ की सीमा पर कोटरबहादुर गंज स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से प्रसूता की मौत हो गई, प्रसूता के ससुर ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत करने की बात कही है।
प्रतापगढ़ जनपद के परियाँवा भिटारी गाँव निवासी नन्हे लाल सोनकर ने बुधवार की शाम करीबन 8 बजे जानकारी देते हुए बताया कि वो अपनी बहू का प्रसव कराने कोटरबहादुर गंज स्थित निजी अस्पताल में ले गया था, जहां डॉक्टरों द्वारा उससे दस हजार रुपये लिये गये और इलाज के बाद जब बहू की तबीयत बिगड़ी तो उसे प्रयागराज रेफर कर दिया जहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई, पीड़ित ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की बात कही है 
वहीं आपको बता दें इसके पूर्व भी इस अस्पताल में कई लोगों की मौतें हुई हैं जिसमें डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा है।
लोगों की माने तो ये अस्पताल चंद रुपयों के लालच में लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है यानी इस अस्पताल में इलाज कराना जीवन के लिए खतरे से खाली नहीं है।