Raibareli-अपनी-अपनी गोटी बिछाने में लगे प्रत्याशी,आ सकते हैं चौकाने वाले परिणाम*

Raibareli-अपनी-अपनी गोटी बिछाने में लगे प्रत्याशी,आ सकते हैं चौकाने वाले परिणाम*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

रायबरेली-निकाय चुनाव अपने पूरे शबाब पर है!धनबल,जनबल, बाहुबल,नरम दल और गरम दल का उपयोग एवं सदुपयोग किए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है!बुद्धिजीवियों की मानें तो इस बार चुनाव इतना रोचक होगा जो कि बहुत अंतराल के बाद देखने को मिलेगा!इसी के साथ शह और मात का खेल भी शुरू हो जाएगा!नगर की जनता परिवर्तन की बात कह रही है लेकिन अभी कोई यह बताने में सक्षम नहीं है कि कौन किस पर भारी पड़ रहा है!जनता के लोगों का कहना है कि नगरपालिका से खिलवाड़ करने वालों से सावधान रहना होगा!जनता ऐसे प्रत्याशी को चुनेगी जो शहर की जलभराव,गंदगी जैसी विभिन्न समस्याओं से


 मुखातिब होते हुए उनका निदान कर सके!चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि क्या कहते हैं और क्या करते हैं इस बात को जनता तब समझ पाती है जब चुनाव के बाद उनके दर्शन दुर्लभ हो जाते हैं!इन तमाम बातों को लेकर शहर की जनता आशान्वित है कि जो भी शहर नगरपालिका अध्यक्ष होगा वह समस्याओं से निजात दिलाएगा!देखा जा रहा है कि नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा से शालिनी कनौजिया,कांग्रेस पार्टी से शत्रोहन सोनकर,सपा से पारसनाथ,बसपा से जगजीवन राम वाड़ले प्रत्याशी हैं!जबकि एआईएमआईएम से प्रत्याशी के रुप में राजेश कुरील चुनावी समर में कूद पड़े हैं!