Raibareli-समाजसेवी सत्यनारायण गुप्ता की स्मृति में हुआ दंगल का आयोजन

Raibareli-समाजसेवी सत्यनारायण गुप्ता की स्मृति में हुआ दंगल का आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी

रायबरेली-महाराजगंज- ब्लॉक परिसर में स्वर्गीय सत्यनारायण गुप्ता की स्मृति में दंगल का हुआ आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व विधान परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह ने दंगल का उद्घाटन किया । आयोजन करता चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने बताया के दंगल में दूरदराज से पहलवान अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे समाजसेवी रहे सत्यनारायण गुप्ता की स्मृति में दंगल का आयोजन किया गया है जिसमें दूरदराज से आए के पहलवानों ने अपने अपने गांव पर दिखा कर लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया बॉबी मिश्रा द्वारा 3000 की कुश्ती जीती गई वही अर्चना मौर्य द्वारा 1200 रुपए की कुश्ती जीती गई बछरावां के मोहित ने भी 1200 इनाम की कुश्ती जीती राजेश झबरा द्वारा 1100 रुपए की कुश्ती जीती गई अखाड़े के मुख्य कुश्ती दो पहलवानों के बीच हुई जिसमें बॉबी मिश्रा लखनऊ और झवरा के बीच 5100 रुपए की कुश्ती काफी देर तक चलती रही रोमांच से भरी इस कुश्ती में कौन जीतेगा कौन हारेगा यह कहना मुश्किल हो रहा था आखिरकार निर्णय नहीं हो सका और अंत में दोनों पहलवानों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया । इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह दीपू चौधरी वेद प्रकाश साहू पूर्व विधायक राजाराम त्यागी पवन साहू सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।