Raibareli-ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाई बारहसिंघा की जान

Raibareli-ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाई बारहसिंघा की जान
Raibareli-ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाई बारहसिंघा की जान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय 

सलोन-जंगल से भागकर आए बारहसिंघा को नोच रहे दर्जनों कुत्तों से ग्रामीणों ने बचाई जान ग्रामीणों की सूचना के 2 घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम। सलोन क्षेत्र के गढ़ी इस्लामनगर गांव का है मामला। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बारहसिंघा को अपने कब्जे में लिया है। शनिवार की सुबह सलोन क्षेत्र के मठिया जंगल से निकलकर गढ़ी इस्लाम नगर गांव की बस्ती के अन्दर एक बारासिंघा अचानक आ गया। गांव के अन्दर बारा सिंघा को देखते ही दर्जनों कुत्ते

 उस पर टूट पड़े। जब ग्रामीणों ने देखा कि बारहसिंघा को कुत्ते दौड़ा-दौड़ा कर नाच रहे हैं तब ग्राम प्रधान छोटेलाल, व अन्य ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से कुत्तों को मौके से भगाया ग्रामीणों के पहुंचने पर बारहसिंघा की बची जान। गांव में बारहसिंघा मिलने की सूचना गांव वाले बराबर वन विभाग को देते रहे तुरंत कोई नहीं पहुंचे वन विभाग अधिकारी लगभग 2 घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बारहसिंघा को अपने कब्जे में लेकर उसे इलाज के लिए पशुपालन विभाग ले गए।