Raibareli-संपूर्ण समाधान दिवस में आई 140 शिकायतों में से 13 का मौके निस्तारण

Raibareli-संपूर्ण समाधान दिवस में आई 140 शिकायतों में  से 13 का मौके निस्तारण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आई आई 140 शिकायतों में 13 का मौके ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। इस बीच डीएम का सख्त तेवर देख सभी अधिकारियों की हवाइयां उड़ी रही।
        कोटिया चित्रा गांव निवासी राजू पटवा ने बताया कि निजी खाद का गड्ढा खोदकर घूरा लगा रहा था। हल्का लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर पटवा दिया गया है। जिसके बाद पचखरा, होरैसा, कोटिया चित्रा समेत कई गांवों के दर्जनों लोगों ने बदहाल विद्युत आपूर्ति को लेकर शिकायत की। जिस पर एक्सईएन को तीन दिनों के भीतर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। पूरे गुरुदेव मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी राकेश पांडेय ने पानी की टंकी से शुद्ध पेयजल योजना के तहत दो सालों से पानी ना मिलने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर नल जल योजना पानी दिलाने की मांग की। जिस पर डीएम संबंधित एक्सईएन को कड़ी फटकार लगाई। अकोढिया गांव निवासी राम लखन ने जमीन के विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिए। जिसके बाद जिलाधिकारी ने वन विभाग के साथ तहसील परिसर में पौध रोपित किया। तथा कंवर यात्रा को लेकर गोकना गंगा घाट के निरीक्षण के लिए चल दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र यादव एसडीएम राजेश कुमार समेत जिले के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे!