रायबरेली-पर्यावरण गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायबरेली-पर्यावरण गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*वृक्ष धरा के आभूषण हैं,इनसे हमें प्राण वायु मिलती है : रंजना चौधरी*

*पेड़ों के बिना प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है : सुधा अवस्थी*

*आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए हमें पौधरोपण कर उनकी देखभाल करनी होगी - राकेश कुमार त्रिवेदी*


सरेनी-रायबरेली-विकास खंड़ स्थित धूरेमऊ गांव में शनिवार को युवा भाजपा नेता राकेश कुमार त्रिवेदी के संयोजन में वृक्षारोपण कार्यक्रम व एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें सभी ने पर्यावरण को हरा भरा बनाये रखने के संबंध में अपने-अपने विचार रखे!सर्वप्रथम धूरेमऊ गांव स्थित मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया उसके उपरांत बारी-बारी से सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने गोष्ठी को संबोधित कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर वृक्षों की मानव जीवन में महत्ता को बताया!वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं!इनसे हमें प्राण वायु मिलती है!इसके अलावा वृक्ष पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में भी सहायक हैं!जीवन के हर क्षेत्र में वृक्षों की अपरिहार्य आवश्यकता है!उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करने को कहा!वहीं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा अवस्थी ने कहा कि विश्व कल्याण हेतु-वृक्ष हैं तो हम सब हैं,इस तरह यदि एक दूसरे से प्रेरित होकर सभी लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करेंगे तो निश्चित ही ग्लोबल वार्मिंग पृथ्वी पर अपना कहर नहीं बरपा पाएगी!प्राकृतिक आपदाओं से बचने और पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है!पेड़ प्रकृति का आधार हैं!पेड़ों के बिना प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है!वृक्षारोपण के उपरांत गोष्ठी को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता राकेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि बिना वृक्षों के जीवन संभव नहीं है,इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि भविष्य को देखते हुए वृक्षारोपण बेहद आवश्यक है!हमारे पूर्वजों ने वृक्ष लगाए होंगे तभी आज हम सुरक्षित हैं और स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं!आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए हमें पौधरोपण कर उनकी देखभाल करनी होगी!उन्होंने कहा कि आज वृक्षारोपण समय की जरूरत है!गोष्ठी को महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्राची शालू,भाजपा मंड़ल अध्यक्ष बेनीमाधवगंज गोविंद सविता ने भी सम्बोधित किया!इस अवसर पर शशिकांत शुक्ला,दुर्गेश त्रिवेदी,अनन त्रिवेदी,प्रेम त्रिवेदी,सुबोध तिवारी,रोहित मास्टर,लल्लन त्रिवेदी,वीरेंद्र दीक्षित,पूर्व प्रधान धूरेमऊ रामबहादुर निर्मल,रिंकू सिंह,चंद्रेश सिंह सहित सैकड़ों युवा व गणमान्य लोग मौजूद रहे!