Raibareli-प्राथमिक विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Raibareli-प्राथमिक विद्यालयों में मेरी माटी मेरा देश पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय 

सलोन-स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें मेरी माटी मेरा देश के नाम से विभिन्न कार्यक्रम सरकारी विद्यालय में आयोजित किए गए।भारत के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर की पूर्व तैयारी के सिलसिले में प्राथमिक विद्यालय  सलोन , पकसरावा, बेवली, में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन संपन्न हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बोलते हुए , कहा  हमें अपने देश की आजादी को बनाए रखना है यह तभी संभव है जब हम सब आपस में मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होकर अशिक्षा रूपी अंधकार का डटकर मुकाबला करें ।साक्षरता की अलख जगाये ।समय-समय पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। निपुण लक्ष्य की प्राप्तिके लिए भरसक प्रयास करें ।"इसमें हमारे अभिभावकों का सहयोग जरूरी है ।  अपने देश की रक्षा के लिए यदि हमें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़े तो हमें पीछे नहीं हटना है ।  सलोन की प्रधानाध्यापिका अशफाक जहां  व प्राथमिक विद्यालय पक सरावां के नेहाल अहमद प्राथमिक विद्यालय बेवली के  प्रधानाध्यापक रामजी ने बताया कि आज रविवार होने के बावजूद शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय खोला गया निर्धारित मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन के साथ-साथ आजादी के नायकों पर आधारित अभिनय कविता गायन प्रतियोगिताएं  कराई गई जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया ।इस अवसर पर शिक्षिका तलत जहां ,रेनू सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सुमन ने विशेष सहयोग  किया।अभिभावक  रेहाना बानो, परवीन बानो ,बृजेश कुमार, शिवप्रसाद ,शिवकुमार, दुलारी, किरण, आकांक्षा आदि ने रैली में प्रतिभाग कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।