CM योगी ने गिनाईं योजनाएं, बोले – ‘कोरोना काल में फ्री राशन,फ्री इलाज,फ्री वैक्सीन दी…’

CM योगी ने गिनाईं योजनाएं, बोले – ‘कोरोना काल में फ्री राशन,फ्री इलाज,फ्री वैक्सीन दी…’

-:विज्ञापन:-

निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला है. शनिवार को सीएम योगी ने पूर्वांचल में ताबड़तोड़ रैलियां की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर चुन-चुनकर कई बड़े हमले किये. साथ ही निकाय चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. इसी क्रम को वो शाम को वाराणसी पहुंचें और विशाल जनसभा को संबोधित किया.

अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि आज काशी अपने सांस्कृतिक स्वरुप को प्राप्त कर रही है. आज जब जी-20 सम्मेलन का आयोजन काशी में हुआ तब दुनिया के 20 बड़े देश काशी की छटा देख रहे थे. इसी काशी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन भी हुआ था. वो भी बदलते काशी के स्वरूप को देखकर अभिभूत हो रहे थे.

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सूडान से भारतीयों को सुरक्षित निकाला. प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में सबसे पहले अपने नागरिकों को सूडान से बाहर निकाल लाए. उन्होंने काशी का कायाकल्प किया और आज दुनिया काशी की ओर आकर्षित हो रही है. सीएम योगी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला.

उन्होंने कांग्रेस पर हमलावार होते हुए कहा, कांग्रेस के दौर में योजनाएं पंचवर्षीय की तरह काम करती थीं. वहीं सपा पर हमलावर अंदाज में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में पहले जाति देखकर योजनाओं का आवंटन किया जाता था. लेकिन अब पात्र लाभार्थियों को ध्यान में रखते हुए समाज के हर वर्ग तक योजनाएं सुचारु रूप से पहुंचाई जा रहीं है.

सीएम योगी ने इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया. गरीबों को गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन दिए गए. हर गरीब को आवास और शौचालय की सुविधा दी गई. कोरोना संकट में फ्री राशन,फ्री इलाज,फ्री वैक्सीन देकर भाजपा सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी सोच को दर्शाया है.