रायबरेली-बिना मान्यता के संचालित विद्यालयो की जांच वा नोटिस के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित,,

रायबरेली-बिना मान्यता के संचालित विद्यालयो की जांच वा नोटिस के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-जिला बेसिक  शिक्षा अधिकारी रायबरेली  द्वारा बिना मान्यता के संचालित विद्यालयो की जांच और नोटिस के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई।  ऊँचाहार  तहसील स्तरीय जांच समिति में अरविंद कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी ऊंचाहार, सत्य प्रकाश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहनिया, प्रियंका सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी जगतपुर ने बिना मान्यता के संचालित 8 विद्यालयों न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल कंदरावा, यू आर एस पब्लिक स्कूल अकोढिया,न्यू एक्सेल पब्लिक मनीरामपुर,एम एस एजुकेशन टेम्पल पब्लिक स्कूल गंगश्री, एम सी पी पब्लिक स्कूल भुवालपुर,  मीरा पब्लिक स्कूल अरखा, एस डी पी पब्लिक स्कूल  सबीसपुर, अक्षांत कान्वेंट स्कूल पूरे कुशल को बिना मान्यता के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर  के विद्यालय संचालित किए जाने पर जांच करते हुए  नोटिस जारी की। कुछ विद्यालयों के भवन अत्यंत  जर्जर तथा अति संवेदनशील स्थिति के पाए गए।कुछ विद्यालयों को तत्काल बंद भी कराया गया साथ ही यह निर्देश भी दिया.कि बच्चो को नजदीक के प्राथमिक और उच्चप्राथमिक.विद्यालयो मे.नामांकित कराया जाए। कुछ  विद्यालय कोचिंग के नाम  पर इण्टर  तक की कक्षाए संचालित करते हुए  पाए गए। उक्त कार्यवाही से उपजिलाधिकारी ऊँचाहार  और कोतवाली प्रभारी ऊँचाहार को अवगत कराया गया।  तहसील स्तरीय समिति के सदस्य अरविंद कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी ऊँचाहार ने बताया यदि इसके उपरांत भी बिना मान्यता के विद्यालय संचालित पाया गया तो नियमानुसार प्रतिदिन  का 10000 रूपए दण्ड स्वरूप वसूला जाएगा।