गोला विधानसभा सीट पर उपचुनाव सम्पन्न, 57.35 प्रतिशत हुआ मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

गोला विधानसभा सीट पर उपचुनाव सम्पन्न, 57.35 प्रतिशत हुआ मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
गोला विधानसभा सीट पर उपचुनाव सम्पन्न, 57.35 प्रतिशत हुआ मतदान, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

लखीमपुर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में इस बार वोटिंग के प्रति लोगों का उत्साह देखने को मिला। लखीमपुर खीरी की गोला विधानसभा सीट पर उपचुनाव सम्पन्न हो गए हैं। गोला विधानसभा में कुल 57.35 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव के दौरन आईजी लक्ष्मी सिंह लगातार निरीक्षण पर रही। आईजी लक्ष्मी सिंह लगातार मतदान बूथों का निरीक्षण कर रही थी। आईजी ने बताया कि सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। लगातार शिकायतों को संज्ञान लिया गया है, सभी शिकायतों पर कार्रवाई करेंगे।

लखीमपुर खीरी लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ने से उत्साह बढ़ा है। शाम 3 बजे तक 44 फीसद मतदान दर्ज किया गया था। जिसके बाद चुनाव सम्पन्न होने तक चुनाव को देखते हुए डीएम-एसपी लगातार मतदान केंद्रों का जायज़ा ले रहे थे और जहां पर जो शिकायतें आई हैं उसपर जांच और कार्रवाई करेंने के डीएम ने निर्देश दिए हैं। गोला विधानसभा उपचुनाव में सुबह 7 बजे मतदान शुरु हो गया था। गोला विधानसभा सीट पर बीजेपी के अमन गिरि और सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के बीच सीधा मुकाबला है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई।

गोला विधानसभा में 441 मतदेय स्थल तथा 222 मतदान केन्द्र बनाए गये थे जिसमें सभी प्रत्याशियों का भाग्य EVM मशीन में कैद हो गया है। जिनके भाग्य का फैसला 6 तारीख को चुनाव नतीजें आने के बाद होगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। गोला उपचुनाव में 7 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें एक महिला प्रत्याशी भी हैं। गोला सीट पर बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकबला है। BJP से अमन गिरि और सपा से विनय तिवारी के बीच सीधा टक्कर देखने को मिल रही है। बता दें, बीजेपी MLA अरविन्द गिरी के निधन के बाद सीट खाली हुई थी।