Raibareli-सरेनी में सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी*

Raibareli-सरेनी में सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*धूरेमऊ से कुशलखेड़ा तक... भ्रष्टाचार की एक परत...*

*आक्रोशित ग्रामीणों ने मानकों की अनदेखी का लगाया आरोप*

 *पीडब्ल्यूडी विभाग करा रहा है निर्माण*

रायबरेली-सरेनी में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क मानक के अनुरूप ना होने से स्थानीयों में आक्रोश व्याप्त है!स्थानीयों ने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मानक के अनुरूप सड़क निर्माण की मांग की है! चेताया कि अगर कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया गया तो हम सभी कार्य को रोकते हुए प्रदर्शन को बाध्य होंगे!लालगंज तहसील क्षेत्र के सरेनी में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा धूरेमऊ से कुशलखेड़ा गांव में जाने के लिए मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है!लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में मानक की घोर अनियमितता की जा रही है!जिससे सड़क एक तरफ बढ़ने के साथ-साथ दूसरी तरफ से उखड़ना शुरू हो गया है और सड़क में बहुत से गड्ढ़े हैं और तो और सड़क बराबर भी नहीं है बल्कि सड़क में ऊंचा-नीचा है!मानक की अनदेखी इस कदर है कि पैर से रगड़ने पर भी सड़़क की गई उखड़ रही हैं!जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मार्ग मरम्मत व मार्ग निर्माण के नाम पर लाखों,करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी ओर मानकों की अनदेखी कर पीडब्ल्यूडी विभाग सरकारी मानक की धज्जियां उड़ा रहा है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए सरकार के मंसूबे पर पानी फेरने का कार्य कर रहा है!जी हां ऐसा ही कुछ सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत धूरेमऊ से कुशल खेड़ा को जाने वाली मुख्य मार्ग में देखने को मिल रहा है,जहां सरकारी मानक को अनदेखा कर पीडब्लूडी विभाग मनमानी कर रहा है और मार्ग मरम्मत में जीरा व रोड़ी की बचत कर एक लेयर  डामर का मिश्रण ड़ाल रहा है!वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग में एक ही लेयर होने के चलते कहीं ऊंची तो कहीं नीची दिख रही है!जिससे आने वाली बारिश में मार्ग पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होगी और फिर पहले जैसी ही मार्ग की हालत जर्जर हो जाएगी! मानक विहीन मार्ग निर्माण को लेकर काली शंकर,लक्ष्मीनारायण, रामकिशोर,अजय कुमार आदि ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है!