Raibareli-मा संकटा के पावन तट पर हुआ गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन*

Raibareli-मा संकटा के पावन तट पर हुआ गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*चित्रकला प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज रायपुर की छात्रा अन्नपूर्णा ने प्रथम,प्रियांशी और सेजल को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान हुआ प्राप्त*



सरेनी-रायबरेली-शुक्रवार को राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में पूरे प्रदेश में गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया!जिसके अंतर्गत गंगा व उसकी सहायक नदियों के घाट पर गंगा महाआरती,दीपदान,सांस्कृतिक कार्यक्रम,प्रश्नोत्तरी,वाद विवाद प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता तथा घाटों की साफ-सफाई आदि कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में मां संकटा धाम गेंगासो के पावन तट पर श्री शिव भजन लाल जनहित इंटर कॉलेज रायपुर मझिगवां व स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज रायपुर दुधवन रायबरेली के छात्र-छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया!चित्रकला प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज रायपुर की छात्रा अन्नपूर्णा को प्रथम,प्रियांशी और सेजल को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ!वाद विवाद प्रतियोगिता में दुधवन इंटर कॉलेज के छात्र रमन को प्रथम स्थान इंटर कॉलेज रायपुर की छात्रा श्वेता को द्वितीय एवं अक्षांश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ!प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रायपुर की छात्रा पूजा पांडेय को प्रथम, छात्र गणेश पांडेय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ!इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी इंटर कॉलेज रायपुर के प्रधानाचार्य विजय शंकर शुक्ला,अध्यापक गंगा प्रसाद,गोविंद नारायण,राजाराम यादव,संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे!