Raibareli-आरोपी बाबू के खाते से दुष्कर्म पीड़िता को तीन लाख देने के आदेश

Raibareli-आरोपी बाबू के खाते से दुष्कर्म पीड़िता को तीन लाख देने के आदेश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

तीन साल बाद पीड़िता को मिलेगा रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान का लाभ हाईकोर्ट के आदेश पर प्रोबेशन अधिकारी ने बैंक प्रबंधक को जारी किया पत्र रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान योजना के लिए भटक रही खीरों क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता को आखिरकार साढ़े तीन साल बाद सहायता मिलेगी।

योजना के तहत मिली तीन लाख रुपये की रकम को जालसाजी करके डकार लेने के मामले में हाईकोर्ट गंभीर हुआ है। कोर्ट के आदेश के बाद मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने संबंधित बैंक को पत्र जारी करके आरोपी बाबू के खाते से तीन लाख रुपये पीड़ित के बैंक खाते में भेजने के आदेश दिए हैं।
खीरों थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 साल की बच्ची के साथ 16 मई 2016 को दुष्कर्म का प्रयास हुआ था। मामले में नाबालिग की मां की तहरीर पर संबंधित थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित महाराष्ट्र बैंक शाखा में खाता खुलवाकर 16 नवंबर 2019 को योजना के तहत तीन लाख रुपये का मुआवजा मंगवाया गया था। फर्जी आदेश से बाबू राजेश श्रीवास्त ने पूरी रकम अपने निजी खाते में ट्रांस्फर करा ली थी।
शिकायत के बाद भी सहायता न मिलने पर पीड़ित ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा बीती 27 फरवरी को कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट ने एक माह में सहायता राशि पीड़िता को उपलब्ध कराने के आदेश दिए। मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महाराष्ट्र बैंक शाखा के प्रबंधक को पत्र जारी करके आरोपी बाबू के खाते में जमा चार लाख रुपये में से तीन लाख रुपये पीड़िता के बैंक खाते में ट्रांस्फर करने का आदेश दिया है।

गदागंज की पीड़िता को मिलेंगे दो लाख
गदागंज क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता को मिली तीन लाख की सहायता को फर्जी खाते में जमा कराकर एटीएम से एक लाख रुपये निकाल लेने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पीड़िता को फर्जी खाते में उपलब्ध दो लाख रुपये देने के आदेश दिए गए हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बैंक के शाखा प्रबंधक को पत्र देकर दो लाख रुपये पीड़िता के खाते में भेजने के साथ ही एक लाख रुपये वसूली करके पीड़िता को उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।

जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने बताया है कि खीरों क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता के खाते में तीन लाख रुपये आरोपी बाबू के खाते से ट्रांसफर करने के लिए बैंक को पत्र भेजा गया है। गदागंज क्षेत्र की पीड़िता को भी दो लाख रुपये भेजने के आदेश दिए गए है। शेष एक लाख रुपये बैंक को रिकवरी करके पीड़िता को दिलाने के लिए कहा गया है।
-