Raibareli-ब्लैक कैफे का हुआ भव्य शुभारम्भ

Raibareli-ब्लैक कैफे का हुआ भव्य शुभारम्भ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

..कैफे का उद्घाटन करते व्यापारी नेता राहुल भदौरिया


लालगंज- रायबरेली-कस्बे के डलमऊ बाईपास के निकट ब्लैक कैफे का भव्य शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापारी नेता राहुल भदौरिया ने फीता काटकर कैफे का उद्घाटन करते हुए कहा कि लालगंज में अपनी तरह का यह पहला कैफे है जिसमें काफी समेंत सभी प्रकार के फास्ट फूड हर समय उपलब्ध होगें। कैफे के स्वामी हर्षित तिवारी ने बताया कि कैफे में महानगर जैसी सुविधायें उचित दर पर प्रदान की जायेगी। परिसर में फैमली व पार्टी आदि के लिये उत्तम व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर युवा उपाध्यक्ष व्यापार मंडल राहुल गुप्ता व उपाध्यक्ष कासिफ खान के अलावा नीरज पाडेय, अमित तिवारी, मो0 परवेज, रमेश कौशल समेंत अनेक गणमान्य मौजूद रहे।