रायबरेली-बिजली विभाग द्वारा आटा चक्की कारखाना के कनेक्शन के नाम पर की अवैध वसूली,,,

रायबरेली-बिजली विभाग द्वारा आटा चक्की कारखाना के कनेक्शन के नाम पर की अवैध वसूली,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली- बिजली विभाग द्वारा आटा चक्की कारखाना संचालक से कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली का मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसडीओ से लेकर अधिशासी अभियंता तक से की है। नतीजा कुछ नहीं निकला और कारखाना संचालक लगातार बिजली घर के चक्कर लगाने को मजबूर है।
       गंगेहरा गुलाल गंज निवासी कुद्दूस ने गांव के पास आटा चक्की का कारखाना लगा रखा है। कुछ माह पूर्व उसने बिजली विभाग से कनेक्शन की मांग की। विभाग के तत्कालीन एसडीओ ने 10 हार्स पावर कनेक्शन के संयोजन के नाम पर उपभोक्ता से 1.10 लाख रुपए ले लिए। कुछ दिन बाद उसका ट्रांसफार्मर से केबल कनेक्शन जोड़कर उसे बीस हजार रुपए की रसीद थमा दी। उपभोक्ता ने जब इसकी शिकायत की तो उसे रोहनिया विद्युत कार्यालय से भगा दिया गया। इसके बाद मीटर का बिल निकालने आए रीडर ने भी उससे दो हजार रुपए की ठगी की। कुछ दिन बाद विद्युत विभाग की टीम ने कारखाने में छापेमारी कर लोड कम होने को लेकर उसपर नौ हजार रुपए का जुर्माना भी कर दिया। उपभोक्ता फिर बिजली कार्यालय पहुंचा, जहां तत्कालीन एसडीओ द्वारा उससे लोड भार बढ़ाने के नाम पर 12 हजार रुपए ले लिए। उपभोक्ता ने बताया कि वह अपने कारखाने के विद्युत बिल प्रति माह जमा करता चला रहा है। बावजूद इसके दो माह बिजली विभाग द्वारा पूर्व 81 हजार रुपए की बकायदारी थमा दी। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच करा कर कर्मचारी पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।