Raibareli-सत्य परेशान हो सकता है,पराजित नहीं : शिव प्रताप सिंह*

Raibareli-सत्य परेशान हो सकता है,पराजित नहीं : शिव प्रताप सिंह*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर प्रदेश महासचिव ने कराया लोगों का मुंह मीठा,बांटी मिठाई*

*सत्यमेव जयते - प्रदेश महासचिव*

रायबरेली-शनिवार को प्रदेश महासचिव शिव प्रताप सिंह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर खुशी व्यक्त की है और लालगंज तहसील क्षेत्र स्थित दोसड़का चौराहे पर लोगों का मुंह मीठा कराकर प्रसन्नता जाहिर की है और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है!इस बाबत प्रदेश महासचिव शिव प्रताप सिंह ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है,पराजित नहीं!उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आए निर्णय का हम सभी भारतवासी स्वागत करते हैं!इस निर्णय से जहां राहुल गांधी जी के खिलाफ हुए साजिश का पर्दाफाश हुआ है वहीं उनकी सदस्यता बहाल होगी तथा सदन में फिर से राहुल जी आम जनमानस की लड़ाई लड़ते नजर आएंगे!इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिव प्रताप सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली सजा पर रोक लगा दी है!कोर्ट के आदेश के साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी बहाल हो गई है,अब वह संसद सत्र में भी हिस्सा ले सकेंगे!इस मौके पर मुबारकपुर न्याय पंचायत अध्यक्ष बबलू तिवारी,सरेनी के युवा ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात त्रिपाठी,पूर्व लालगंज ब्लॉक अध्यक्ष विशाल शर्मा,रौनक शुक्ला,सत्यदेव सिंह, धीरेंद्र सिंह,कपिल द्विवेदी,शिवम कुमार आदि सैकड़ों युवा मौजूद रहे!