Raibareli;-बछरावां पुलिस ने शातिर चोर को चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Raibareli;-बछरावां पुलिस ने शातिर चोर को चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट--अमित अवस्थी

बछरावां रायबरेली -- बछरावां थाने की थुलेंडी चौकी में बीते शुक्रवार को अंकित पुत्र प्रेम प्रकाश चौधरी निवासी ग्राम व पोस्ट हरदोई थाना बछरावां ने लिखित शिकायत पत्र देकर हरदोई चौराहे पर रखी गुमटी में ताला तोड़कर की गई चोरी के मामले को अवगत कराया था। जिसको लेकर बछरावां पुलिस ने तत्परता के साथ मामले की तहकीकात करते हुए चोरी करने वाले शातिर अभियुक्तो शुभम उर्फ बुद्धिलाल पुत्र स्वर्गीय बैद्यनाथ निवासी दरीबा व करन पुत्र रामगोपाल निवासी दरीबा को पखनपुर पुल मंदिर के पास सतर्कता बरतते हुए गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से एक अलग प्लास्टिक के डिब्बे में 21 चॉकलेट केक, सात डिब्बी सिगरेट, एक अदत लाइटर, एक अदत ताला तोड़ने में प्रयोग किया गया कुर्सी का जैक, एक अदत आधार कार्ड वादी का, एक प्लास्टिक के डिब्बे में 600 रुपए व एक अदत मोटरसाइकिल हीरो ग्लैमर यूपी33 बीआर 2854 बरामद किया गया। वहीं इन अभियुक्तों के संबंध में थाने में मामला पंजीकृत होने के कारण इनको विधिक धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इस अभियान को उपनिरीक्षक शिव बाबू, हेड कांस्टेबल राजेंद्र, कांस्टेबल हरेंद्र कसाना, कांस्टेबल संतराज ने बखूबी के साथ अंजाम दिया।