जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4

जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4

-:विज्ञापन:-

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज यानी बुधवार को 11.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 बताई जा रही है। भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ा इलाके में महसूस किए गए। इससे पहले हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 बताई गई।

ऐसे आता है भूकंप

धरती कई प्लेटों से मिलकर बनी है। जिसके नीचे तरल पदार्थ लावा पाई जाती है। जिस पर टेक्टोनिक प्लेट्स तैरती रहती हैं। कई बार ये प्लेट आपस में टकरा जाती हैं और कई बार एक दूसरे से विपरीत दिशा में विपरीत मूव कर जाती हैं। इसी प्रक्रिया के चलते भूकंप आता है।

ऐसे मापते हैं भूकंप की तीव्रता

रिक्टर स्केल पर भूकंप के एपीसेंटर से ए से नौ तक की संख्या के बीच मापा जाता है। रिक्टर स्केल में धरती से निकली ऊर्जा की तीव्रता के आधार पर मापा जाता है। रिक्टर स्केल पर सात या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप बेहद खतरनाक माना जाता है। वहीं, दो या उससे कम तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य माना जाता है। 4.5 तीव्रता वाले भूकंप घरों को छतिग्रस्त कर सकते हैं।