Raibareli-भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत।

Raibareli-भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर रायबरेली भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण को लेकर ऊंचाहार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी की अध्यक्षता में जगतपुर कस्बे से शुरू होकर गांव में पहुंचा।जहां पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

बुधवार को भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण को लेकर कांग्रेश के ऊंचाहार के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह की अध्यक्षता में जगतपुर कस्बे से शुरू होकर सांहु कुआ बेनी कामा नवाबगंज होकर सदर विधानसभा में प्रवेश कर गई।जिसमें जगह जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा की बेरोजगारी महंगाई आमजन की कमर टूट रही है किसान मजदूर हर वर्ग परेशान है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा है कि बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। पूरे देश में बेरोजगारी फैली हुई है। कांग्रेस पार्टी के साथ ही जनता तेजी से जुड़ रहीहै। जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है ना ही बेहतर उपचार। जिससे आम जनता परेशान हैं। महंगाई की मार से आम जनजीवन प्रभावित है।
इस मौके पर निर्मल शुक्ला महेश चंद शर्मा रविंद्र सिंह डीएम पाठक ऑन द त्रिवेदी अनिरुद्ध दीक्षित शैलेंद्र सिंह धीरज श्रीवास्तव राम दत्त पांडे राम विष्णु चौधरी भोला साहू विमल यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।