Raibareli-फेसबुक पर हुई दोस्ती फिर दर्ज हुआ मुकदमा,जाने क्यों?

Raibareli-फेसबुक पर हुई दोस्ती फिर दर्ज हुआ मुकदमा,जाने क्यों?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली के गुरबख्शगंज थाने में तैनात सिपाही केशव समेत कुल नौ पुलिसकर्मियों पर बिजनौर ज़िले के धामपुर थाने में मुक़दमा दर्ज हुआ है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमे में 376 जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। आरोपियों में तीन महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पीड़ित महिला शादीशुदा है और इसके दो बच्चे भी हैं। दरअसल मामला फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद शारीरिक संबंध बनाए जाने का है। पीड़िता ने महिला को पूरे मामले की शिकायत की थी। आयोग की पहल पर पूरे मामले की जांच सीओ लालगंज को सौंप दी गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस जांच में आरोपियों को क्लीन चिट मिली थी। इसी के बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर ही रायबरेली में तैनात केशव समेत तीन महिला पुलिसकर्मी और चार सिपाहियों के साथ ही दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।