रायबरेली- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि व सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनाई गई जयंती,,,,

रायबरेली- पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि व सरदार बल्लभ भाई पटेल की मनाई गई जयंती,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637



ऊंचाहार-रायबरेली-विधानसभा के कंदरावा एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि व सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।कंदरावा में स्वर्गीय इंदिरा गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि इंदिरा जी ने अखंड भारत का जो सपना देखा है,उसे हम सबको मिलकर पूरा करना है।इंदिरा जी की शहादत हम सब बेकार नहीं जाने देंगे,इंदिरा जी 11 वर्ष की उम्र में ही स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से जुड़ गई थी,उन्होंने रायबरेली जनपद को एनटीपीसी,आईटीआई,शारदा नहर जैसी परियोजनाओं को दिया।पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने प्रिवी पर्स खत्म करने का काम किया,तमाम बैंकों को राष्ट्रीयकृत बैंक घोषित किया।किसानों के लिए तमाम योजनाएं चलाई,उनके कामों को हम कभी भी भुला नहीं सकते।हम सबको उनके बताए रास्ते पर चलना है एवं नौजवानों,आने वाली पीढ़ियों को बताना है कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने पूरे भारतवर्ष को एक माले में पिरोने का काम किया।ऊंचाहऱ विधानसभा प्रभारी महेश शर्मा ने कहा कि हम सबको इंदिरा जी के बताए रास्ते पर चलना है,देश को मजबूत करना है।यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि हम सबका कर्तव्य इंदिरा जी के सपनों को साकार करना है,इंदिरा गांधी जी आयरन लेडी थी।एवं सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय ऊंचाहार में चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी,पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह,महेश शर्मा व वीरेंद्र यादव ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल का देश को एक बनाये रखने में बड़ा योगदान रहा है,सरदार बल्लभभाई पटेल ने देश को आगे बढ़ाने के लिए एवं देश को जोड़ने के लिए तमाम ऐसे फैसले लिए जिसके कारण आज देश मजबूत है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता डीएन पाठक,मेहंदी हसन,अरुण सिंह,शंभू पाल,रतीपाल सरोज,शैलेन्द्र सिंह,अनिरुद्ध दीक्षित,शाजू नकवी,मोहम्मद अनवर,आनंद तिवारी,पप्पू मिश्रा,बादल सिंह,राकेश यादव,इरफ़ान,तेज बहादुर सिंह,कमलेश पाल,जयसिंह पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।