रायबरेली-एक ही गांव में दोबारा अजगर निकलने से गांव में दहशत

रायबरेली-एक ही गांव में दोबारा अजगर निकलने से गांव में दहशत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली  रोहनिया की गंगेहरा गुलाल गंज गांव में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार अजगर मिलने से हड़कंप मच गया ।
लगातार दूसरी बार गांव में अजगर मिलने से गांव में दहशत का माहौल है 
बताया जा रहा कि गांव के किनारे नहर का किनारा होने की वजह से  गांव के इर्द गिर्द जंगली जीवों का मिलना पाया जा रहा है।
फिलहाल सूचना पर पीआरबी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग के लोग अजगर को पकड़ कर ले गए।