रायबरेली-विधवा की जमीन पर विद्यालय भवन जबरन कब्जा का आरोप,,,,

रायबरेली-विधवा की जमीन पर विद्यालय भवन जबरन कब्जा का आरोप,,,,
रायबरेली-विधवा की जमीन पर विद्यालय भवन जबरन कब्जा का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली- पूरे जीवन बक्स मजरे खरौली गांव के पास एक युवक द्वारा विधवा की जमीन पर विद्यालय भवन का निर्माण कराकर उसे ठेके पर संचालित करा रहा है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
      गांव निवासी अशोक कुमारी का कहना है कि सूची खरौली संपर्क मार्ग पर उसकी भूमि है। जिस पर उसके पति घनश्याम मौर्य के जीवित रहने पर विद्यालय भवन का निर्माण कराकर उक्त विद्यालय अपनी भूमि पर दिखाते हुए पंजीकरण कराकर विद्यालय संचालित कर रहा था। पति को कमेटी का उप प्रबंधक भी

 नियुक्त किया गया था। जिनकी मृत्यु के बाद कमेटी भंग करते हुए विद्यालय बंद कर दिया गया। इसके बाद इस साल फिर से विद्यालय को ठेके पर देते हुए संचालित कराया जा रहा है। और विधवा को ना तो कमेटी का सदस्य बनाया जा रहा है, और ना ही हिस्सेदार। बात करने पर विपक्षी द्वारा उक्त भूमि को अपनी बताते हुए धमकी दी जा रही है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।