Raibareli-गजेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष

Raibareli-गजेंद्र सिंह बने उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824



रायबरेली-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा राही का सामान्य निर्वाचन ब्लाक संसाधन केन्द्र राही में सम्पन्न हुआ । निर्वाचक मंडल में निर्वाचन अधिकारी के रूप में अरविंद कुमार द्विवेदी (ब्लाक अध्यक्ष हरचंदपुर) तथा पर्यवेक्षक के रूप में विनोद कुमार अवस्थी (अध्यक्ष महराजगंज), संजय कुमार सिंह (अध्यक्ष जगतपुर) , शेखर यादव ( अध्यक्ष लालगंज ) व शशिप्रकाश श्रीवास्तव (अध्यक्ष अमावां) उपस्थित रहे । जिला कार्यकारिणी से जिलाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह , जिला मंत्री मुकेश द्विवेदी , सतांव अध्यक्ष चन्द्रमणि बाजपेई आदि उपस्थित रहे । राही अध्यक्ष पद हेतु गजेन्द्र सिंह व राजेश यादव ने, तो वहीं मंत्री पद हेतु दिलीप गुप्ता व जयगोविंद पाण्डेय ने नामांकन किया। कुल 410 मतदाताओं में से 392 ने मतदान किया ,18 मतदाताओं ने मतदान में भाग नहीं लिया l
              मतगणना पश्चात गजेन्द्र सिंह जी 215 मत पाकर अध्यक्ष पद पर विजयी हुए दूसरे प्रत्याशी श्री राजेश यादव जी को 156 मतों पर संतोष करना पड़ा वहीं 21 मत अवैध घोषित किए गए l
              दिलीप गुप्ता 309 मत पाकर मंत्री पद विजयी हुए दूसरे प्रत्याशी जय गोविंद पांडे को 70 मतों पर संतोष करना पड़ा ,13 मत अवैध घोषित किए गए । उक्त मौके पर निर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षक हित मे निरन्तर प्रयास करने की बात कही ।