Raibareli-महिला ने2 लोगों पर जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप

Raibareli-महिला ने2 लोगों पर जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेयी


जगतपुर-रायबरेली -जगतपुर थाना क्षेत्र के अकोहरी गांव निवासिनी एक महिला  ने जगतपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी जमीन पर गांव निवासी लोग जबरन मिट्टी डालकर कब्जा कर रहे हैं।

शुक्रवार को अकहोरी गांव निवासनी महिला नीलू ने जगतपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी जमीन पर गांव निवासी दो लोगों ने जबरन ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी डालने लगे और कब्जा करने लगे जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने गांव निवासी 2 लोगों को नामजद करते हुए कार्यवाही की मांग की है। जगतपुर कोतवाल जगदीश यादव से बात की गई तो उन्होंने तहरीर मिली है मामले की जांच कराई जाएगी।