रायबरेली-दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष,,,,,,

रायबरेली-दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष,,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637



ऊंचाहार-रायबरेली दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई, दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले व एक पक्ष पर युवक को चाकू मारने का भी आरोप लगा है, घटना में दोनों पक्षों से एक महिला समेत कुल 6 लोग घायल हो गये, जिसमें दो घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र के नारायण पुर मजरे आइमा जहानियाँ निवासी रोहित कुमार  सोमवार की शाम ऊंचाहार में मिठाई खरीदने आया था और देर शाम घर वापस लौट रहा था, तभी पूरे कुर्मिन गांव के पास पूरे मैकूलाल निवासी हिमांशु से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों अपने घर चले गये,बताते हैं कि रात करीबन दस बजे रोहित के परिवार के दर्जनों लोग इकट्ठा होकर हिमांशु के घर पहुंचकर गालीगलौज करने लगे और विरोध करने पर आरोप है कि उसके भाई अरुण कुमार पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई,घटना में एक पक्ष से शिवा 17 वर्ष उसका भाई रोहित 18 वर्ष व उसकी मां शशि देवी 55 वर्ष घायल हो गई तो दूसरे पक्ष से हिमांशु 18 वर्ष, उसका भाई अरुण कुमार 17 वर्ष व पिता अनिल कुमार 35 वर्ष घायल हो गये, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से अरुण कुमार व रोहित को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,जहां अरुण कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल 6 लोगों को सीएचसी लाया गया था, जिसमें दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाल सजंय त्यागी ने बताया कि एक पक्ष से विपिन, हिमांशु, नन्हू व महेश जबकि दूसरे पक्ष से संदीप, रोहित, शिवा, व शशि कुमारी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।