Raibareli-जेल से छूट के आने के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख का जगह-जगह उनके समर्थकों ने स्वागत किया।

Raibareli-जेल से छूट के आने के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख  का जगह-जगह उनके समर्थकों ने स्वागत किया।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय
मो.9451130505


सलोन-लगभग साढ़े 4 साल बाद जेल से छूटकर आए पूर्व ब्लाक प्रमुख आजाद सिंह का जगह जगह उनके समर्थकों ने स्वागत किया। किसी मामले में लगभग साढ़े चार साल से जेल में निरुद्ध पूर्व ब्लॉक प्रमुख आजाद सिंह की रिहाई की खबर सुनते ही उनके समर्थकों में खुशी का माहौल हो गया।  बुधवार की सुबह दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ बगहा, सलोन, कमालगंज, रघुपुर, करहिया बाजार, लहुरे पुर, नूरुद्दीनपुर,  र तासो, जौ दहा, धराई समेत दर्जनों गांव पहुंचकर अपने समर्थकों व शुभचिंतकों से मुलाकात की उनके समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।