Raibareli-चौकी इंचार्ज की सतर्कता से घायल की बची जान, सोशल मीडिया पर लोगों ने की सराहना

Raibareli-चौकी इंचार्ज की सतर्कता से घायल की बची जान, सोशल मीडिया पर लोगों ने की सराहना

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

 बछरावां-रायबरेली-पुलिस की छवि जनता के बीच कहीं ना कहीं एक अलग संदेश देती है लेकिन पुलिस का मानवीय व्यवहार सराहना के लिए आम जनमानस को प्रेरित करता है ।ऐसा ही एक मामला थाना हरचंदपुर के अंतर्गत कठवारा पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में देखने को मिला है। चौकी में तैनात उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव ने बड़ी ही सतर्कता के साथ आनंद आनंद घायल को बचाने में सफल हुए हैं। जिसकी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सराहना कर रहे हैं ।जानकारी के अनुसार थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली के अंतर्गत आने वाले कठवारा पेट्रोल पंप के पास एक स्कूटी चालक का एक्सीडेंट ट्रक से हो गया था।सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल विवेक पांडेय पुत्र कमलेश कुमार पांडेय नि0 जनपद गोंडा को चौकी प्रभारी अनिल यादव, का0 पंकज राजौरा, का0 केशव कुमार चौकी गुल्लूपुर थाना हरचंदपुर रायबरेली द्वारा तुरंत अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया एवं घायल को उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल रायबरेली में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि यदि घायल का इलाज में थोड़ी भी लापरवाही होती तो घायल दम तोड़ देता।