Raibareli-आखिर किसकी मेहरबानी से बिना नक्शा पास कराए चल रही अवैध प्लॉटिंग

Raibareli-आखिर किसकी मेहरबानी से बिना नक्शा पास कराए चल रही अवैध प्लॉटिंग
Raibareli-आखिर किसकी मेहरबानी से बिना नक्शा पास कराए चल रही अवैध प्लॉटिंग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

लेआउट व नक्शे बिना हो रही प्लाटिंग

रायबरेली-डलमऊ तहसील क्षेत्र में बिना लेआउट नक्शा पास कराए धड़ल्ले से की प्लाटिंग की जा रही है। इससे तेजी से विकसित हो रहे नए क्षेत्र में विकास भी नहीं हो पा रहा है। साथ ही मनमाने ढंग से की जा रही प्लाटिंग से शहर की सूरत बिगड़ रही है। इसको लेकर प्रशासन सख्त नही दिखाई दे रहा है भूमाफिया मनमाने ढंग से अवैध प्लाटिंग करने में जुटे हैं। इनमें न तो लेआउट बनाया जा रहा और न ही नक्शे स्वीकृत कराए जा रहे हैं। जगह-जगह नियम विरुद्ध हो रही प्लाटिंग से शहर का विकास तो दूर सूरत और बिगड़ती जा रही है आपको बता दे कि नगर पंचायत क्षेत्र इन दिनों प्लाटिंग का खेल बदस्तूर चल रहा है भूमाफिया अवैध प्लाटिंग करा रहे है 

अधिकारी इससे अनजान बने चले आ रहे है। जबकि क्षेत्रीय लेखपाल व तहसील कर्मचारियों व नगर पंचायत  को सब कुछ मालूम है। यहीं कारण है कि अवैध प्लाटिंग में नगर पंचायत विकास भी नहीं करा पा रहा है। साथ ही शासन को राजस्व का चूना लग रहा है नगर पंचायत क्षेत्र में सैनिक विहार नया मोहल्ला बना दिया गया है और बिना नक्से ओर लेआऊट के जमकर प्लाटिंग कराई जा रही और भी कई सारी प्लाटिंग कर दी गयी आखिर क्या वजह है इन प्लाटिंग करने वाले लोगो पर प्रशासन व नगर पंचायत मेहरबान है हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी क्या इन लोगो पर कोई कार्यवाही होती है या नही यह तो आने वाला समय ही बतायेगा