Story-आम के बौर देख किसानों के खिले चेहरे

Story-आम के बौर देख किसानों के खिले चेहरे

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री


*अगर मौसम ने साथ दिया तो इस बार आम की भरपूर होगी उपज*

*आम की फसल में दिखने लगा है कई प्रकार के कीटों व रोगों का प्रकोप*


सरेनी-रायबरेली-इस बार आम के पेड़ में अच्छे बौर आए हैं! किसानों को आशा है कि अगर मौसम ने साथ दिया तो इस बार आम की भरपूर उपज होगी!साथ ही आम का उचित मूल्य भी मिलेगा!सरकारी स्तर पर भी गुणवत्तायुक्त आम को विदेशों में निर्यात करने के लिए कदम उठाये जाने की तैयारियां शुरू होने लगी हैं!हालांकि कई प्रकार के कीटों व रोगों का प्रकोप भी आम की फसल में दिखने लगा है!जिसकी रोकथाम के लिए किसान कीटनाशक दवाओं व रसायनों का छिड़काव अपने बागों में कर रहे हैं!पिछले वर्ष मौसम विपरीत होने से बढ़े रोगों व कीटों के कारण फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था,जिससे उत्पादन क्षमता में गिरावट आयी थी!कई वर्षों बाद आम फसल के लिए यह मौसम अनुकूल दिखाई पड़ रहा है!बौर पर ही लाखों रुपयों की आम फसल की बिक्री हो चुकी है!शेष बचे बागों की बिक्री का सिलसिला मार्च के अन्तिम सप्ताह तक जारी रहेगा!