पाक महिला सीमा हैदर से ATS की सीक्रेट पूछताछ, हो सकती हैं गिरफ्तार, सचिन भी जाएंगे जेल !
नोएडा. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सीमा हैदर को ATS ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सीमा हैदर और सचिन को ATS टीम अपने साथ ले गई है। एटीएस टीम सीमा हैदर से हाईटेक तकनीक से पूछताछ करेगी। सीमा हैदर की बोलचाल से जासूस होने का शक गहराया है। बता दें, सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान सेना में सूबेदार है, वहीं सीमा हैदर का भाई भी पाकिस्तान सेना में है। इसके साथ ही सीमा हैदर की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। सीमा हैदर अराजक तत्वों और कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। सीमा-सचिन की सुरक्षा में दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।