पाक महिला सीमा हैदर से ATS की सीक्रेट पूछताछ, हो सकती हैं गिरफ्तार, सचिन भी जाएंगे जेल !

पाक महिला सीमा हैदर से ATS की सीक्रेट पूछताछ, हो सकती हैं गिरफ्तार, सचिन भी जाएंगे जेल !

-:विज्ञापन:-

नोएडा. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। सीमा हैदर को ATS ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सीमा हैदर और सचिन को ATS टीम अपने साथ ले गई है। एटीएस टीम सीमा हैदर से हाईटेक तकनीक से पूछताछ करेगी। सीमा हैदर की बोलचाल से जासूस होने का शक गहराया है। बता दें, सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान सेना में सूबेदार है, वहीं सीमा हैदर का भाई भी पाकिस्तान सेना में है। इसके साथ ही सीमा हैदर की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। सीमा हैदर अराजक तत्वों और कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। सीमा-सचिन की सुरक्षा में दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

पाक महिला सीमा हैदर मामले की एटीएस गंभीरता से जांच कर रही है। सीमा हैदर की बोलचाल से जासूस होने का शक गहराया है। सीमा हैदर फर्राटे की इंग्लिश में जवाब दे रही है। जिसके बाद जांच एजेंसियों का जासूस होने का शक गहराता जा रहा है। सीमा हैदर पर आईएसआई का एजेंट होने का शक है। सीमा हैदर के खिलाफ आईबी ने इनपुट दिया है। जांच के लिए नोएडा कमिश्नरेट ने केंद्र से तकनीकी सहायता मांगी है। सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान सेना में सूबेदार है, वहीं सीमा हैदर का भाई भी पाकिस्तान सेना में है।
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन को एटीएस टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। आज से ATS सीमा हैदर से पूछताछ करेगी। सीमा हैदर को ATS टीम रबूपुरा में सचिन के घर अपने साथ ले गई है। एटीएस टीम हाईटेक तकनीक से सीमा से पूछताछ करेगी। सीमा हैदर मामले की यूपी एटीएस जांच कर रही है। सीमा हैदर के पाकिस्तान से भारत आने की जांच चल रही है। बता दें, सीमा हैदर की नोएडा के सचिन मीणा से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद नेपाल में सचिन से सीमा हैदर ने शादी की थी। सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नोएडा पहुंची है।