CM धामी ने गिरीराज सिंह से की मुलाकात, PMGSY से संबंधित इन मुद्दों पर हुई चर्चा…
सोमवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सम्बन्धित मुद्दों पर गिरीराज सिंह से चर्चा की.
दोनों के बीच चली बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-1 और 2 के कामों को पूर्ण करने की अवधि बढ़ाये जाने पर सहमति बनी. इस दौरान सीएम धामी ने ग्रामीण विकास मंत्री का आभार व्यक्त किया. दरअसल बीते 3 अप्रैल, 2023 को सीएम धामी ने पीएमजीएसवाई को 31 मार्च, 2024 तक समय-सीमा बढ़ाने की मांग रखी थी. जिसे पूरा कर दिया गया. बाद में योजना के तहत लंबित पड़े कई कामों को पूरा भी करा दिया, जिसके लिए सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह को धन्यवाद किया.
इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच चली बैठक में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के अन्तर्गत प्रेषित प्रस्तावों को जल्द से जल्द स्वीकृति करने का आश्वासन दिया. सीएम धामी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 150 से 249 जनसंख्या वाले बसावटों को भी इस योजना के अन्तर्गत स्वीकृति हेतु पुनः अनुरोध किया गया.
उत्तराखंड सरकार का मानना है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 उत्तराखण्ड जैसे भौगोलिक राज्य के लिये नितान्त आवश्यक है. अत: इससे संबंधित प्रस्तावों को स्वकृत करने की मांग की गई. जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने इसका परीक्षण कराने का आश्वासन दिया. इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री आवास के अवशेष लक्ष्य के विषय में आश्वासन दिया गया कि उत्तराखण्ड सरकार की वर्तमान स्थिति को देखते हुये अतिरिक्त आंवटन के लिए प्रयास किया जायेगा.