रायबरेली-जर्जर हालत में मिड-डे मील का रसोई घर, कभी भी हो सकता है बडा हादसा,,,?

रायबरेली-जर्जर हालत में मिड-डे मील का रसोई घर, कभी भी हो सकता है बडा हादसा,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत रोहनिया विकासखंड के गंगेहरा गुलाल गंज का है , जहां प्राथमिक विद्यालय मे 2 साल से जर्जर हालत में पड़ा है, विद्यालय का रसोईघर। स्कूल के कमरे में बनाया जाता है बच्चों का मिड डे मील ,जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को पढ़ाई में होती है काफी दिक्कत जिम्मेदार लापरवाह है ,जिससे विद्यालय में समुचित व्यवस्था ना होने से सरकार की मंशा पर फिर रहा है पानी ,बच्चों को हो रही है काफी परेशानी ।इस संबंध में जब प्रधानाचार्य मोहम्मद सरवर से पूछा गया तो उन्होंने बताया की 2 साल से इसी हालत में रसोईघर जर्जर अवस्था में पड़ा है, रसोईघर की व्यवस्था ना होने पर बच्चों का मिड डे मील का भोजन विद्यालय के कमरों में बनवाना पड़ रहा है , जर्जर स्थिति में रसोईघर होने से कमरे में  खाना बनता है।जिस कमरे मे खाना बनता है उस कमरे में नहीं लगी कोई जाली जिससे मक्खियां दे रही हैं बीमारी को दावत, मानक की  खुले आम    उड़ाई जा रही धज्जियां।  इस विद्यालय में टोटल 5 टीचर जिसमें 3 सहायक एक शिक्षामित्र एक प्रधानाचार्य है, इस विद्यालय में टोटल बच्चे 67 है जिसमें से आज 40 उपस्थित थे, प्रधानाचार्य ने बताया स्कूल के रखरखाव का काम  ग्राम प्रधान को मिला है, जर्जर रसोईघर की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई है।।।