रायबरेली-पुलिस और प्रशासन की शह पर फल फूल रहा अवैध खनन का बडा कारोबार,,,,,,?

रायबरेली-पुलिस और प्रशासन की शह पर फल फूल रहा अवैध खनन का बडा कारोबार,,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-पुलिस और प्रशासन की शह पर क्षेत्र में अवैध मिट्टी व बालू खनन का कारोबार जोरों से फल फूल रहा है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
     कोटिया चित्रा, शहजादपुर, चंदलाही, गगोकना, सराय भान, कल्याणी, जब्बारीपुर, खंधारी पुर, कोटरा बहादुरगंज समेत गंगा तट पर बसे हुए गांव के आसपास क्षेत्र से ईट भट्ठा संचालक बालू का अवैध खनन करा रहे हैं। साथ ही खनन माफिया जेसीबी मशीनों द्वारा दिन रात यहां से बालू का खनन कराकर निर्माणाधीन मकानों समेत जरूरतमंदों को बेच देते हैं। बरसात होने पर दो-चार दिनों के लिए खनन का यह कार्य बंद हो जाता है। दूध निकलने के बाद मिट्टी सूखते ही खनन माफिया फिर से कार्य में तेजी पकड़ लेते हैं। रविवार की सुबह से ही गंगा कटरी क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव के पास से खनन माफिया जेसीबी मशीन से मिट्टी व बालू का खनन कर ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर गांव के ही एक निर्माणाधीन मकान स्वामी को बेची जा रही थी। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद भी पुलिस व तहसील प्रशासन मौका देखने तक नहीं पहुंचा। जिससे साफ स्पष्ट होता है कि पुलिस और प्रशासन की शह पर मिट्टी और बालू का अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि अवैध खनन पर रोक लगाई गई है। यदि कहीं मिट्टी खोदाई की जानकारी मिलती है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।