6 माह के लिए लाटू धाम के खुले कपाट, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम…
![6 माह के लिए लाटू धाम के खुले कपाट, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम…](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_6455ab29e8aablaatu.jpg.jpg)
चमोली जनपद के दूरस्थ विकासखण्ड देवाल के वाण स्थित लाटू धाम के कपाट शुक्रवार को खोल दिए गए. बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को 2 बजकर 20 मिनट पर पूरे विधि विधान से लाटू धाम के कपाट अगले 6 माह के लिए खोल दिये गए हैं. कपाट खोले जाने के बाद्द लाटू धाम में श्रद्धालुओं का तांता लग गया.
लाटू धाम के दर्शन करने हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण मंदिर परिसर पहुंचें. उन्होंने पूजन-दर्शन कर लाटू देवता से मन्नत मांगकर आशीर्वाद प्राप्त किया. बता दें कि लाटू देवता गढ़वाल की अधिष्ठात्री देवी मां नंदा के भाई माने जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि राजजात यात्रा, लोकजात यात्रा में लाटू देवता ही देवी भगवती के डोले की अगुवाई करते हैं.
यहां लाटू धाम के कपाट खुलने पर मुख्य पुजारी आंखों और मुंह पर पट्टी बांधकर गर्भभृह में प्रवेश करते हैं और लाटू देवता की पूजा करते हैं. ढोल दमाऊ की थाप पर देवताओं के पश्वा अवतरित होते हैं और देवनृत्य के बाद श्रद्धालुओं को आश्रीवाद देते हैं. लाटू धाम के कपाट खुलने पर थराली विधायक भूपालराम टम्टा ,प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ सर्वेश दुबे ने भी सपरिवार लाटूधाम के दर्शन किए.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)