Raibareli- ग्राम पंचायत अधिकारी के आफिस में शाॅट सर्किट से लगी आग सारे दस्तावेज जलकर खाक

Raibareli- ग्राम पंचायत अधिकारी के आफिस में शाॅट सर्किट से लगी आग सारे दस्तावेज जलकर खाक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली सोमवार की देर रात ब्लॉक मुख्यालय के सामने एक दुकान में आग लग गई थी। जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है।
        कस्बा निवासी मोहम्मद अरशद ब्लॉक मुख्यालय के सामने जेनिथ कंप्यूटर के नाम से फोटोस्टेट की दुकान चलाता है। जिसमें ऊंचाहार ब्लॉक में तैनात मोहम्मद अहमद ने अपना कार्यालय भी बना रखा था। सोमवार की सुबह बिजली की शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से कार्यालय में आग लग गई। जिसकी वजह से दुकान में रखा हुआ सारे सामान के साथ साथ कई ग्राम पंचायतों के सरकारी दस्तावेज, लैपटॉप, कंप्यूटर भी जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। और ग्रामीणों की मदद से बाल्टी लेकर आग बुझाने में जुट गए। फायर विकेट के जवानों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी मोहम्मद अहमद की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।