Raibareli-सप्लाई इंस्पेक्टर व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इस्तेमाल किए जा रहे घरेलू गैस सिलेंडर*

Raibareli-सप्लाई इंस्पेक्टर व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इस्तेमाल किए जा रहे घरेलू गैस सिलेंडर*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-कोशिश जायसवाल (माइकल)


*आदेशों को दरकिनार करते हुए घरेलू गैस सिलेंडरों का किया जा रहा कमर्शियल उपयोग*

महराजगंज- रायबरेली-घरेलू गैस सिलेंडर के कामर्शियल उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध होने के बावजूद क्षेत्र के होटलों, चाय व चाट-टिक्की के ठेला व खोमचे आदि पर धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। जिससे घरेलू गैस आपूर्ति की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग का ध्यान इस ओर नही जा रहा है या यूं कहें कि सब कुछ जानकर भी सम्बन्धित अधिकारी आंखे मूंदे बैठे हैं। जिसका खामियाजा आम उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है।
कस्बा सहित, चंदापुर चौराहा, पहरेमऊ, मऊ बाजार , नवोदय चौराहा, थुलवासा, शिवगढ़ मोड़, हलोर बजार से लेकर गांवों के छोटे छोटे चाय पानी के होटलों पर घरेलू गैस सिलेण्डरों का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। यही नहीं गली चौराहों पर बनी हलवाई की दुकानों, चाय की दुकानों, होटलों सहित फास्ट फूड से लेकर रेहड़ियों तक पर घरेलू गैस के सिलेंडर सरेआम उपयोग किए जा रहे हैं। विडम्बना यह है कि खाद्य आपूर्ति विभाग आँख मूंदे बैठा है। घरेलू सिलेण्डरों के कामर्शियल उपयोग के दौरान हादसे का शिकार हुए लोग भी क्षतिपूर्ति से वंचित रह जाते हैं। सूत्रों की मानें तो विभाग के अधिकारी कभी कभार ही चेकिंग के लिए निकलते है और सुविधा शुल्क वूसलकर वापस लौट जाते हैं। जिसके कारण घरेलू सिलेण्डरों का कामर्शियल उपयोग बेधड़क चल रहा है। मामले में जब पूर्ति निरीक्षक अमर सिंह से बात की गयी तो उन्हे कहना पड़ा कि यदि किसी एजेंसी से घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग कमर्शियल यूज़ के लिए कराया जा रहा है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और जो दुकानदार इसके लिए दोषी होंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। क्षेत्र मे विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जायेगा।