रायबरेली-देवोत्थान एकादशी के दिन माँ दशारानी मन्दिर में उमड़ा आस्था का सैलाब*

रायबरेली-देवोत्थान एकादशी के दिन माँ दशारानी मन्दिर में उमड़ा आस्था का सैलाब*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*भोजपुर स्थित माँ दशारानी मन्दिर में सुबह 3 बजे तड़के से ही पहुँचने लगी थी महिला श्रद्धालु*

*हजारों श्रद्धालुओं ने माँ के दर्शन कर व चढ़ाया प्रसाद*

*पुलिस प्रशासन भी दिखा मुस्तैद*



सरेनी-रायबरेली-शुक्रवार को देवोत्थान एकादशी के दिन भोजपुर स्थित माँ दशारानी मन्दिर में सुबह 3 बजे तड़के से ही महिला श्रद्धालु पहुँचने लगी थी!दोपहर तक हजारों श्रद्धालुओं ने माँ के दर्शन किये व प्रसाद चढ़ाया!श्रद्धालुओं में प्रसाद भी बाँटा गया,जबकि कइयों ने प्रसाद छीनकर भी खाया!यहाँ प्रसाद तोड़कर नहीं खाते!यहाँ शुद्ध खोये के पेड़े महिलायें घरों से बनाकर लाती हैं!लोग समूचा प्रसाद खा जाते हैं!छोटे से बड़े आकार के पेड़े चढ़ाये जाते हैं,जिनकी मनोकामना पूरी होती है वे ढाई-ढाई सौ ग्राम तक के पेड़े चढ़ाती हैं!यहाँ प्रसाद छीनकर खाने का भी कोई बुरा नहीं मानता है!प्रसाद छीनते वक्त बांटते वक्त या खाते वक्त कोई बोलता नहीं है!लोगों का मानना है कि चुपचाप प्रसाद ग्रहण करने का फल कुछ ज्यादा ही मिलता है!शुक्रवार को दिनभर श्रद्धालुओं के आने-जाने,पूजा,अर्चना करने व प्रसाद चढ़ाने का तांता लगा रहा!श्रद्धालुओं के उमड़ते सैलाब को देखकर एहसास होता है कि उनकी आस्थाएं सीमाएँ लाँघ चुकी हैं!इस बाबत पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखा!