चुनाव लड़ने का सपना देख रहें आपराधियों पर फिरेगा पानी, अफसर ने दी चेतावनी
रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633
निकाय चुनाव से पहले योगी के अफसर ने चुनाव लड़ने का सपना देख रहे आपराधिक किस्म के लोगों के मंसूबो पर पानी फेर दिया। इस अफसर ने चेतावनी दी हैं, कि आपराधिक फैमली से ताल्लुक रखने वाले या आपराधिक हिस्ट्री वालों को चुनाव नही लड़ने दिया जाएगा। इसके लिए जनता से भी सहयोग मांगा हैं।