रायबरेली-आवास के नाम पर युवक हुआ साइबर ठगी का शिकार,,,

रायबरेली-आवास के नाम पर युवक हुआ साइबर ठगी का शिकार,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-दूरभाष के जरिए साइबर ठगों ने आवास के नाम पर एक युवक से तीन हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
     पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी राजनारायन कौशल ने बताया कि शनिवार की रात उसके पास एक फोन नंबर से कॉल आई। जिसमें ठग द्वारा अपने को लखनऊ मुख्यालय स्थित अधिकारी बताकर आवास का एक घंटे में खाते में चालीस हजार हुए भेजे जाने का झांसा देते हुए उससे तीन हजार रुपए की ठग लिए। पीड़ित दो घंटे तक इंतजार करता रहा लेकिन उसके खाते में एक रुपए भी नहीं आए। जिसके बाद उसने कलर के पास फोन किया तो उसने साढ़े आठ रूपये की और मांग की। जिस पर दोनों में बहस होने लगी और फोन काल कट गई। कुछ देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।