महिलाओं ने पिछले 6 महीनों में खरीदा 5 हजार करोड़ का मेकअप सामान, बिक्री में नंबर 1 पर रही लिपस्टिक
भारतीय महिला खरीदारी के मामले में किसी से कम नहीं हैं. खासकर बात जब मेकअप की हो तब तो बिल्कुल भी नहीं. कुछ ऐसे ही आंकड़े एक सर्वे में सामने आए हैं. एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि भारतीय महिलाओं ने पिछले 6 महीने में 5 हजार करोड़ का सौंदर्य प्रसाधन का सामान खरीदा है.
कांतार वर्ल्डपैनल की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 6 महीनों में लिपस्टिक, नेल पॉलिश, काजल, ब्यूटी क्रीम सहित कई प्रोडक्ट पर महिलाओं ने 5 हजार करोड़ खर्च किए हैं. यह खरीदारी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स में लिपस्टिक की सबसे अधिक बिक्री हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर नेल पॉलिश रही.
गौरतलब है कि यह आंकड़े पिछले 6 महीनों के हैं. जब देश में रोजमर्रा के सामनों पर तेजी के साथ महंगाई बढ़ रही है. उस दौरान सौंदर्य प्रसाधन के सामानों की 5 हजार करोड़ की बिक्री होना अपने आप में ऐतिहासिक है. साथ ही देश की अर्थ व्यवस्था में इन प्रोडक्ट्स का अहम योगदान माना जा रहा है.