रायबरेली में अपराध थामने का नाम नहीं ले रहा, युवक की मौत का नही लिखा जा मुकदमा

रायबरेली में अपराध थामने का नाम नहीं ले रहा, युवक की मौत का नही लिखा जा मुकदमा

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली तहसील क्षेत्र के थाना गदागंज के अंतर्गत गौरा बलि करन इंटर  कॉलेज के पास खेत में अचेत अवस्था में मिला युवक सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने युवक को खेत में देख तुरंत पी आर वी को सूचना दी सूचना पर पहुंची पीआरपी ने युवक को गौरा सी एच सी पहुंचाया वही डाक्टरों ने उसे रायबरेली रिफर कर दिया जहा पर उसकी मौत हो गई। वही परिजनों ने बताया कि कल शाम को एक अभियुक्त आया था उसी के साथ में ये कल गए उसके बाद में उसने रात में फोन पर बताया कि अब तो वो नही मिलेंगे लेकिन घर वाले खोजबीन करते रहें नही पता चल सका। 
उधर दीनशाह गौरा ब्लाक के पास बलिकरन इंटर कालेज से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर  अचेत अवस्था में खेत में सुबह लोगो को दिखाई दिया। लोगो ने जिसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पीआरवी ने युवक को गौरा सी एच सी पहुंचाया वही डाक्टरों ने उसे रायबरेली रिफर कर दिया जिसकी सांसे चल रही थी। रास्ते में मौत हो गई।
 वही परिजनों में  बताया कि शनिवार शाम से ही दो लोगो उनको साथ लेकर गए थे उसके बाद वो वापस सुबह तक नही आए।
वही सूत्रों से जानकारी के अनुसार मृतक दारू शराब पीता था। उसको शराब पिला कर खेत में छोड़ दिया। और रात भर नशे में धुत खेत में  अचेत अवस्था में मिला।