सीएम ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की कामना की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के दौरे पर रहे.आज पुष्कर सिंह धामी भगवान भोलेनाथ की ससुराल कहे जाने वाले दक्षेश्वर महादेव मंदिर मे कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की. इस दौरान मुखियमंत्री ने दक्षेश्वर महादेव में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. जिसके बाद धामी ने साधु संतों से भेंट की और निर्मल अखाड़े की समस्या को सुना, सीएम धामी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी संभव होगा वो प्रयास हम करेंगे.



