सीएम ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की कामना की

सीएम ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि की कामना की

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के दौरे पर रहे.आज पुष्कर सिंह धामी भगवान भोलेनाथ की ससुराल कहे जाने वाले दक्षेश्वर महादेव मंदिर मे कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना की. इस दौरान मुखियमंत्री ने दक्षेश्वर महादेव में भगवान शिव का जलाभिषेक किया. जिसके बाद धामी ने साधु संतों से भेंट की और निर्मल अखाड़े की समस्या को सुना, सीएम धामी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी संभव होगा वो प्रयास हम करेंगे.

गौर हो कि इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि यदि मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री चुना जाता हूं तो दक्ष मंदिर में पूजा अर्चना करने अवश्य आऊंगा. आज सीएम ने कांवड़ मेले से पहले भगवान शिव के ससुराल दक्षेश्वर महादेव में पूजा अर्चना करने आए.
वही अपने द्वारा दिए गए ज्ञापन पर महंत ने कहा कि हमारे द्वारा निर्मल अखाड़े में आ रही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री केसंज्ञान में लाया गया है जिसके लिए हमने ज्ञापन दिया है और मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो भी उचित कार्रवाई होगी उसे हमारे द्वारा की जाएगी.