Raibareli-गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी भराई का काम करने वाले मजदूर के ऊपर डंपर चढ़ने से मौत।

Raibareli-गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी भराई का काम करने वाले मजदूर के ऊपर डंपर चढ़ने से मौत।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय



सलोन-कोतवाली क्षेत्र के धमकी   रसूल पुर के पास बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे मैं मिट्टी का काम करने वाले  27 वर्षीय मजदूर की डंपर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धमकी रसूलपुर गांव निवासी पवन पटेल पुत्र रामू पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेरा लगभग 27 वर्षीय भाई सुरेंद्र पटेल पुत्र रामू पटेल धमकी गांव के पास बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी भराई का काम करता है। उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात लगभग 2:30 बजे जिस समय मिट्टी का काम चल रहा था उसी समय मिट्टी ढोने का काम कर रहे डंपर संख्या RJ19 जी जी 5932 के ड्राइवर द्वारा बिना हॉर्न बजाए व बिना किसी जानकारी पर अचानक लापरवाही के कारण  डंपर गाड़ी को बैक कर दिया जिससे उसकी चपेट में आने से भाई की दर्द नाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन ले गई वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।